(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आजादी के अमृत महोत्स्व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार कस्बा रामगढ़ स्थित श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज के छात्र ,छात्रओं व शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा निकाली यात्रा का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार रजक के द्वारा किया गया तिरंगा यात्रा विद्यालय के शिवाजी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कस्बे क मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी से होकर दिबियापुर तिराहा हरचंदपुर होते हुए गाँधी चबूतरा हरचंदपुर होकर पाता रोड पर देवरॉव मोड़ हरचंदपुर होते हुए कस्बे के बिभिन्न मार्गो से घूमते हुए विद्यालय प्रागण में आकर सम्पन्न हुई यात्रा में शामिल सभी छात्र छात्राएं अपने अपने हाथो में तिरंगा लिए हुए थे और साथ ही विद्यालय के छात्रों की बैंड की टीम ने गाजे बाजे के साथ यात्रा को शोभा बढ़ाई बैंड की धुन के साथ सभी छात्र मिट्टी को नमन ,वीरों को वंदन ,भारत माता की जय ,आदि तरह तरह के नारे लगा रहे थे जिससे पूरा कस्बा नारों से गुंजायमान था हर तरफ बैंड की धुन व छात्रों के नारों की आवाज सुनाई दे रही थी इस अवसर पर गुलाब सिंह ,अशोक सिंह चंदेल ,मोहित यादव ,गौरव यादव ,अनिल राठौर ,सुखवीर सिंह ,कुलदीप तोमर ,शेषराज पटेल ,रामेन्द्र सिंह ,दुर्गावती ,सुधा ,कल्पना ,साधना ,पिंकी सहित विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद रहे।

