Moradabad news today ।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने एक भाजपा नेता की सरे राह गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी । सरेराह हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
यह है घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जनपद के असमोली में ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके अनुज चौधरी आज किसी व्यक्ति के साथ में जा रहे थे । उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने बेखौफ अंदाज में अनुज चौधरी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाइक सवार बेखौफ बदमाश यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने बाइक से उतर कर भी अनुज पर कई राउंड गोलियां चलाई। सरे राह चली गोलियों की पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अनुज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने दी विस्तार से जानकारी
मुरादाबाद में हुई इस दुस्साहस एक वारदात के संबंध में एसएसपी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । एसएसपी ने कहा कि 5 और 6 के बीच में थाना मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी के अंदर गोलीबारी की घटना हुई है इसमें एक अनुज चौधरी नामक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार लोगों द्वारा गोली मार दी गई। उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि जानकारी मिली कि कुछ लोग आए कि उन्हें और अनुज को पीछे से गोली मारी जिससे उनके सीने और कंधे पर गोली लगी परिजनों द्वारा इसमें तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने 2 लोगों को नामजद किया है उसमें अनिकेत और प्रभाकर है दोनों असमोली क्षेत्र जिला संभल के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी भी असमोली के ही रहने वाले हैं यहां पर उन्होंने फ्लैट ले रखा था। उसी फ्लैट में रहते थे। एसएसपी ने कहा कि घटना की सूचना पर घटना का निरीक्षण किया गया घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है घटना किस वजह से हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।