(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । गांव में अतिरिक्त परती भूमि होने के बाद भी नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पानी की टंकी के निर्माण के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम व वन क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर पेड़ों की कटान रूकवाने की मांग की है। शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी ने फिलहाल पेड़ों की कटान को रूकवा दिया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी अवधेश कुमार, शांति कुमार, पवन कुमार, लल्लन सिंह आदि ने एसडीएम सुरेश कुमार व वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र भदौरिया को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में गाटा संख्या 578 परती की भूमि है। उक्त भूमि पर लगभग 50 वर्ष पूर्व कई प्रकार के 55 पेड़ लगाए गए थे। गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण होना है। इसके लिए गांव में परती और भी भूमि उपलब्ध है। फिर भी टंकी के निर्माण के लिए इसी स्थान का चयन किया गया है। चयन के बाद उक्त परती की भूमि पर आने वाले 13 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 पेड़ों को काटने की अनुमति के बाद प्रधान प्रतिनिधि उक्त स्थान पर अन्य पेड़ों की भी कटाई करा रहे हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षण को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग एसडीएम से की है। उक्त संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र भदौरिया ने बताया कि फिलहाल पेड़ों की कटान रूकवा दी गई है। सोमवार को वह मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Contact for advertisement : 9415795867