देश के जाने माने उधोगपति रतन टाटा को मिला उधोग रत्न पुरस्कार,,

Country's renowned industrialist Ratan Tata received the Udyog Ratna Award

Maharashtra news today । देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र में शुरू किए गए उद्योग रत्न का पुरस्कार प्रदान किया गया । यह पुरस्कार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व दोनों उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व देवेंद्र फडणवीस ने उद्योगपति श्री टाटा के घर पहुंच कर उन्हें प्रदान किया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष देश के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग रत्न पुरस्कार शुरू किया है । यह पुरस्कार पहली बार शुरू हुआ है और यह देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को दिया गया है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पुरस्कार कल वितरित होना था मगर श्री टाटा की तबीयत खराब होने के चलते वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सकते इसी वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार श्री टाटा के घर पहुंचे और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

सीएम शिंदे ने कही यह बात

देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार देने के बाद मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से उद्योग रत्न पुरस्कार पहली बार शुरू हुआ है और यह पुरस्कार पहली बार रतन टाटा जी को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और उन्होंने यह महाराष्ट्र सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण उद्योग रत्न पुरस्कार स्वीकार किया इसके लिए मैं उनको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं और उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं । मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि उद्योग रत्न पुरस्कार रतन टाटा जी को देने से इस पुरस्कार का मान सम्मान बढ़ा है उसकी ऊंचाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी का योगदान हर क्षेत्र में नमक से लेकर सस्ती से लेकर मंहगी गाड़ियों में है उनका हर क्षेत्र में योगदान है टाटा हर क्षेत्र में काम कर रहा है लोगों का टाटा में विश्वास है इसीलिए सरकार ने उनको उद्योग रत्न पुरस्कार दिया है इसलिए टाटा जी का अभिनंदन करता हूं उनको शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Comment