( ब्यूरो न्यूज़ )

Auraiya news today । एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 60 वां ज्ञापन शनिवार को जिला मुख्यालय ककोर में डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने , एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की है ।

जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा।
इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी को संबोधित दसवां ज्ञापन भी सौंपा गया।
Contact for advertisement : 9415795867


