
Maharajganj news । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में पुलिस ने परिवहन विभाग के एआरटीओ और पीटीओ व दो सिपाहियों समेत आठ लोगों को अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बस और ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। आरोप है कि ये लोग एंट्री के नाम पर 5000 रुपये फीस वसूल रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल बॉर्डर के पास महाराजगंज जिले के गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर ट्रकों और बसों से अवैध वसूली के मामले में ये एक्शन लिया गया है। कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के ARTO प्रदीप कुमार, PTO मथुरा प्रसाद, 2 सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
महाराजगंज जिले में अवैध वसूली के आरोप में पकड़े गए एआरटीओ समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी महाराजगंज ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आठ लोगों को पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर लोग बताया था कि उनसे अवैध ने बताया है कि उससे वसूली की गई है । इसमें आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमें ट्रांसपोर्ट विभाग के एआरटीओ पीटीओ तथा चार प्राइवेट लोग हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना नौतनवा में भी कुछ बस संचालकों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है दोनों मामले में गिरफ्तार किया गया है।

