जालौन में पूर्व पालिकाध्यक्ष कामरेड राधेश्याम दीक्षित की मनाई गई पुण्यतिथि

Death anniversary of former Municipal President Comrade Radheshyam Dixit celebrated in Jalaun

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today। उत्तर प्रदेश पल्लेदार यूनियन एक्टू ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस के बैनर तले गल्ला मंडी में पूर्व पालिकाध्यक्ष कामरेड राधेश्याम दीक्षित इटहिया की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
पूर्व पालिकाध्यक्ष कामरेड राधेश्याम दीक्षित इटहिया की 14वीं पुण्यतिथि पर पल्लेदार मजदूर यूनियन के प्रदेश संयोजक कामरेड रामसिंह चौधरी ने कहा कि राधेश्याम इटहिया नगर में जनक्रांति के अग्रदूत रहे। वह निर्धन, गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे और हमेशा उनकी तकलीफ और मुसीबत साथ खड़े नजर आते थे। उन्होंने जो भी कम्युनिस्ट कैडर तैयार किया उनको जीवंत मार्क्सवाद का मतलब समझाया उनका कहना था कि मार्क्सवाद नई-नई खोज करने का दर्शन है। यह द्वंदात्मक भौतिकवाद ही नहीं सिद्धांत को व्यवहारिक तौर पर लागू करने का एक ऐसा दर्शन है जो कि पूंजीवाद के गर्भ में है। जब तक सर्वहारा मजदूर वर्ग रहेगा तब तक पूंजीवाद से संघर्ष होगा। पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कांमरेड राजाराम वर्मा ने कहा कि राधेश्याम इटहिया की पुण्यतिथि को फासीवादी दिवस के रूप में मनाकर हम सब उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। बैठक में गल्ला मंडी के मजदूर साथी प्रेमनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर रामबाबू, अशोक, गयाप्रसाद, रमन, देवीदयाल, सुरेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment