आवारा पशुओं से परेशान हैं किसान,, मुख्यमंत्री को पत्र भेज की यह मांग

Farmers are troubled by stray animals, sent a letter to the Chief Minister demanding this

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुठौंदा बुजुर्ग में आवारा जानवरों की समस्या से किसान परेशान हैं। गांव के किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर गांव में गौशाला खुलवाए जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गांव में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते गांव के आवारा जानवर खेतों में पहुंचकर किसानों की फसल को चौपट कर देते हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। किसान पहले की कभी दैवीय आपदा तो कभी फसल का उचित मूल्य न मिलने की मार सहता है। ऐसे में यदि उसकी खेत में खड़ी फसल नष्ट हो जाती है तो उनके परिवार या तो भुखमरी की शिकार होते हैं या फिर उन्हें सहूकारों से कर्जा लेना पड़ता है। यदि कर्जा नहीं चुका पाते हैं तो उन्हें कभी कभी खुदकुशी का भी शिकार होना पड़ता है। किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए कम से कम खेत में खड़ी फसल सही सलामत घर पहुंच जाए वहीं बहुत है। आवारा पशु खेतों में घुसकर उनके इन अरमानों पर भी पानी फेर देते हैं। समाजसेवी ने गांव में आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए गांव में गौशाला बनवाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ताकि आवारा पशुओं को गौशाला में रखकर ही उन्हें चारा पानी उपलब्ध कराया जाए और वह खेतों में घुसकर किसानों की फसल को नष्ट न कर सकें।

सर्वाधिक लोकप्रिय लखनऊ की कोचिंग

Leave a Comment