यूपी में चली आईएएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस,, कई जिलों के बदले गए डीएम,,देखिये पूरी लिस्ट

Tavadla Express of IAS officers started in UP, DM of many districts changed, see full list

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में रविवार की देर शाम आईएएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। आज यूपी में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । इनमें से कई जनपद के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें से रायबरेली की डीएम रही माला श्रीवास्तव को निदेशक भूत एवं खनिकर्म बनाया गया है जबकि हर्षिता माथुर को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया है । हर्षिता माथुर अभी तक डीएम कासगंज थी जबकि सुधा वर्मा को डीएम कासगंज बनाया गया है। इसके अलावा प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ डीएम से हटकर प्रतीक्षारत किया गया है जबकि सिद्धार्थ नगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का नया डीएम बनाया गया है पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का नया डीएम बनाया गया है। अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर भेजा गया है। देखिए पूरी लिस्ट

जारी लिस्ट

Leave a Comment