एडीओ पंचायत गांवों की सफाई व्यवस्था को लगा रहे पलीता
(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त कर्मचारी गांव से नदारत रहते हैं। उनकी जगह पर अन्य व्यक्ति काम कर रहे हैं। बिना काम किए कर्मचारी हर महीने वेतन पा रहे हैं। नगर के लोगों ने मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विकास खंड की 62 ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था को देखने का दायित्व एडीओ पंचायत का है। सरकार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए बीते दिनों जिलाधिकारी की उपस्थिति में चिंतन शिविर भी आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी की नसीहत के बाद भी एडीओ पंचायत की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। यही कारण है कि सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त कर्मचारी के नाम पर अन्य लोग काम कर रहे हैं। जो थोड़ी सी मजदूरी पर सफाई करके इनका काम चला रहे हैं। गांव की सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारी मौज उड़ा रहे हैं। जिसके चलते गांवों में सफाई व्यवस्था खराब हो रही है। एडीओ पंचायत को जानकारी होने के बाद भी यह काम चल रहा है। इसको लेकर नगर के आकाश लाक्षाकार, प्रदीप परिहार उर्फ कक्कू, संतोष कुमार, विक्की माली ने जिलाधिकारी से मांग की है कि एडीओ पंचायत की जानकारी के बाद भी सफाई कर्मचारियों की जगह अन्य लोगों के काम करने के मामले की जांच कराई जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।