यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जाना प्रदेश के जिला अस्पतालों का हाल,,, जारी किए ये निर्देश

UP Deputy CM Brijesh Pathak inquired about the condition of district hospitals of the state, issued these instructions

स्वास्थ्य भवन स्थित होप कमांड सेंटर से ऑनलाइन जुड़े सभी अस्पतालों से, बुखार, डेंगू को लेकर डॉक्टरों से किए सवाल

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को प्रदेश के जिला अस्पतालों का हाल जाना। राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य भवन स्थित हेल्थ ऑनलाइन कमांड सेंटर (होप) से वे सभी जिला अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़े बुखार, डेंगू को लेकर अपडेट लिया। चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने जिलेवार अस्पतालों की साफ-सफाई व बीमारियों से रोकथाम के लिए किए जा रहे चिकित्सीय प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने सभी चिकित्सकों से वार्ता की। डेंगू और मौसमी बुखार को लेकर जानकारी ली। कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कतई कमी नहीं है। कोई भी चिकित्सक तीमारदारों पर बाहर से दवा लाने का दबाव न बनाए।

उन्होंने अयोध्या, अलीगढ़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, आजमगढ़, सीतापुर, बाराबंकी सहित तमाम जिलों के अस्पतालों के प्रबंधन से बातचीत की। इस दौरान प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अस्पतालों में रखें साफ-सफाई

वर्चुअल बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्साधिकारी जिला अस्पतालों में साफ-सफाई रखें। मरीजों का ख्याल रखें। उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Comment