गाँधी स्मारक के पास संचालित शराब की दुकान से परेशान हैं आसपास के दुकानदार,, की यह मांग

Nearby shopkeepers are upset with the liquor shop running near Gandhi Memorial, demand this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में गांधी स्मारक के पास शराब की दुकान के संचालन से गांधी स्मारक के पास शाम के समय शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे आसपास के दुकानदार परेशान होते हैं। नगर के लोगों ने गांधी शाम के समय गांधी स्मारक पर लगने वाले शराबियों के जमावड़े को हटवाने की मांग की है।


नगर के मध्य में पानी की टंकी के पास पूर्व बस स्टैंड संचालित होता था। कई वर्षों से बस स्टैंड नहीं है। बस स्टैंड के पास ही गांधी स्मारक भी है। जहां राष्ट्रीय पर्वों और अन्य अवसरों पर बैठकों का आयोजन होता है। गांधी स्मारक के पास ही नगर पालिका की दुकानों में अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान संचालित हो रही है। इसके पास ही देशी शराब की भी दुकान है। शाम होते ही इन दुकानों और गांधी स्मारक के पास शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। शराब पीने के साथ ही वहां गाली, गलौज और कभी कभार लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं। ऐसे में बस स्टैंड के आसपास दुकानदारों को परेशानी होती है। इतना ही नहीं उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ऐेस में नगर के श्यामू, प्रतीक, राहुल आदि ने एसपी से मांग करते हुए कहा कि शाम के समय गांधी स्मारक के आसपास पुलिस की गश्त कराई जाए और शराबियों के अड्डे को समाप्त कराया जाए। ताकि आसपास के दुकानदार और वहां से निकलने वालों को दिक्कत न हो।

Leave a Comment