जालौन नगर में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर,,इतने मरीजों को वितरित की गई निशुल्क दवाएं

Medical camp organized in Jalaun Nagar, free medicines distributed to so many patients

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में शनिवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में मोहल्ला ओझा स्थित तालाब पर आयुर्वेदिक चिकित्सालीय मुरलीमनोहर द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में 452 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरलीमनोहर के डॉक्टरों की टीम ने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में मोहल्ला ओझा स्थित तालाब पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि यह शिविर मोहल्ल के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इसका सबसे ज्यादा लाभ आसपास रहने वाली उन महिलाओं को होगा जो छोटे मोटे रोगों के उपचार के चिकित्सालय तक जाने में कतराती है। मोहल्ले में भी चिकित्सा टीम होने से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार की सुविधा मिल रही है। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. समेंद्र सिंह, नर्स नेहा सिंह, भूपेंद्र सेंगर, किशन सोनी, प्रियंका देवी, विवेक सिंह, रतन सिंह, वार्ड वॉय राहुल पाठक की टीम ने शिविर में आए मरीजों का जुखाम, खांसी, पेट की तकलीफ, श्वांस, बात, प्रवाहिका, अतिसार आदि के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा दी। शिविर में 452 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मरीजों को 5-7 दिन की दवा निशुल्क दी गई। शिविर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, अनुराग बहरे, राजू पुरवार, वरूण श्रीवास्तव, राजीव माहेश्वरी, दिनेश कंचन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment