यूपीएसआरटीसी ने लखनऊ से शुरू की कई रूटों पर नई AC व जनरथ बसों की शुरूआत,, पढिये आदेश

UPSRTC starts new AC and Janrath buses on many routes from Lucknow, read order

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में यूपीएसआरटीसी अपने कार्यक्षेत्र में लगातार विस्तार कर रही है ताकि लोगों को अधिक सुविधा दी जा सकें। इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी लखनऊ में अवध डिपो से नई सेवाएं शुरू की गईं।
इस बात की जानकारी आज परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से हुई। आज अवध डिपो ने नवीन एसी/जनरथ बसों की शुरुआत की.
आलमबाग से अलीगढ़ वाया कन्नौजकट, बेवर, छिबरामऊ, एटा, सिकंदराबाद नवीन एसी/जनरथ सेवा शुरू.
कैसरबाग से गौरीफंटा वाया लखीमपुर नवीन एसी/जनरथ सेवा शुरू.चारबाग से गौरीफंटा वाया लखीमपुर खीरी नवीन एसी/जनरथ सेवा शुरू.कैसरबाग से खजुरिया नवीन एसी/जनरथ सेवा शुरू अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जारी किया आदेश।

जारी किया गया आदेश

Leave a Comment