Dm व sp ने शरदीय नवरात्र के शुभारंभ से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयार की रूपरेखा

DM and SP prepared the outline of the programs to be organized from the beginning of Sharadiya Navratri till 23rd October.

तिथिवार विभिन्न अधिकारियों को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित करते हुए डीएम,एसपी ने किया निर्देशित

Auraiya news today । प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान का शुभारंभ 14 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे जनपद मुख्यालय पर तिलक महाविद्यालय स्टेडियम से जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण वाहन रैली निकाली जाएगी, जो कि औरैया शहर के सुभाष चौराहा होते हुए कलैक्ट्रेट मुख्यालय पर समापन होगा जहां उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मानस सभागार में सजीव प्रसारण देखा जाएगा। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अभियान को सफल बनाने के लिए कलैक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में शरदीय नवरात्र के शुभारंभ से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर तिथिवार विभिन्न अधिकारियों को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि कार्यक्रमों को भव्य व आकर्षक बनाते हुए मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment