एसडीएम, सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में किया फुटमार्च

SDM, CO along with police force did foot march in the city

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun / kalpi news today । जालौन जनपद के कालपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज और निकट में लगी नवरात्रि पर्व को लेकर पूरे शहर में एसडीएम कालपी तथा क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसडीएम केके सिंह, सीओ कालपी डा. देवेंद्र पचौरी और शहर कोतवाल शिव कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतपाल सिंह, एसआई राजेश सिंह, एस आई धर्मेंद्र सिंह, एस. के. पटेल आदि ने मय हमरहियों के बड़ा बाजार, ईदगाह वाला एरिया, उदनपुरा निकासा सहित उन सभी इलाकों में भ्रमण किया जहाँ जहाँ जुमे की नमाज में भारी तादात में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होते हैं। इस सम्बंध में अधिकारियों ने बताया कि यह किसी वजह से नहीं बल्कि रुटीन वर्क है लेकिन हाँ इतना जरूर है कि पुलिस संदिग्ध लोगों पर कुछ खास नजर रखे हुये है और यदि कही भी कोई संदिग्ध चेहरा दिखाई दे तो सीधे पुलिस को सूचित कर पुलिस का सहयोग करे लेकिन यह भी ध्यान रहे की जान बूझ कर गलत सूचना न दे!प्रशा सन द्वारा किये गये फूट माचर् के बाद से पूरे शहर में लोगों को अधिकारियों की प्रशंसा करते देखा गया।

Leave a Comment