(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में साहब सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह पटेल, अरूण कुमार सक्सेना, आनंद द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह गुर्जर, जगजीत सिंह आदि ने तहसीलदार एसके मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कृषि उत्पादन मंडी में व्यापारियों द्वारा दो प्रतिशत की कटौती कर भगतान किया जा रहा है और दो से तीन किलो अधिक तौल की जा रही है। हरी मटर पर चार से पांच किलो मंडी कटौती की जाती है। इसे बंद कराया जाए। बोली की न तो पर्ची दी जाती है और न ही छह आरआर दिया जाता है। पराली के संबंध में किसानों का उत्पीड़न न किए जाने की भी बात कही गई। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूर्ति, झुके पोलों को सही करने, ढीले तारों को ऊंचा करने और लो वोल्जेज की समस्या को समाप्त करने की भी मांग की। इस दौरान अन्ना समस्या के स्थाई समाधान की भी मांग की गई। इस मौके पर अनिरूद्ध चौहान, शिवराज सिंह, हितेंद्र सिंह, रमाकांत दोहरे आदि मौजूद रहे।

