औरैया में क्षेत्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत,,, सम्बोधन में अध्यक्ष ने कही यह बात

The regional president was given a grand welcome in Auraiya, the president said this in his address

भाजपा की डबल इंजन सरकार अन्तिम छोर तक विकास के साथ जमीनी कार्यकर्ताओं से रहती है जुड़ी- प्रकाश पाल

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का भव्य स्वागत किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा लोकसभा चुनाव में बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारीयों की भूमिका अहम होने वाली है हमें निचले स्तर पर माइको मैनेजमेंट के जरिए काम करना है। बूथ प्रभारियों को जनता के बीच मोदी सरकार की 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां की चर्चा कर सरकार द्वारा लागू जन कल्याण कार्य योजना को जन- जन तक पहुंचना है आज विपक्षी पार्टियों अपना वजूद बचाने के लिए अपनी अपनी पार्टी सिद्धांत विचारधाराओं को तिलांजलि देकर एकजुट हो रही है देश की जनता की भलाई नही बल्कि घोटाले से अपनी रक्षा करना है। मोदी सरकार की उपलब्धियां से विपक्षी परेशान है ।प्रत्येक घर में शौचालय ,हर घर में बिजली ,प्रत्येक गरीब को आयुष्मान कार्ड, उज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन ,किसानों के लिए सम्मान निधि ,गरीबों के लिए जनधन योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, देश में एक्सप्रेस का जाल ,भारी इन्वेस्टमेंट मोदी सरकार की ही देन है अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को भव्य तरीके से बनाने का काम मोदी सरकार द्वारा ही संभव हुआ है हमारी संस्कृति की जो पहचान थी मोदी सरकार ने वापस सम्मान दिया ।धारा 370 को खत्म किया इसके कारण जनता आशीर्वाद दे रही है और आने वाले लोकसभा में हम क्लीन स्वीप करने वाले हैं।उन्होंने आगामी 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की कानपुर में अनुसूचित मोर्चा की जनसभा व ओरैया जिले में महिला मोर्चा की विशाल रैली में अधिक से अधिक संख्या में रैली में प्रतिभाग करे इसके लिए गांव गांव जनसंपर्क करे। भाजपा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला अनीता गुप्ता ने कहा सपा एवं अन्य विपक्षी पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है इनका मुख्य उद्देश्य अपने कुनबे को मजबूत करना है इन्हें देश और प्रदेश की कोई चिंता नहीं है जब सपा सरकार थी गुंडो के हवाले थाने होते थे अपहरण अत्याचार लूटमार इनका
प्रमुख धंधा था सरकारी नौकरियों में इनका परिवार उगाही में लग जाता था।योगी सरकार में पारदर्शिता के साथ नौकरी दी जाती है, गुंडे और भूमाफिया भूमिगत है या जेल में मोदी द्वारा चलाई जा रही जन योजनाओं से विपक्षी परेशान है ,भ्रष्टाचार के चलते कई ईडी के रडार पर है मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा है जी -20 इसका एक जीता जागता उदाहरण है । जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में युद्ध स्तर पर लगे ।

इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश अवस्थी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,अंकुर तिवारी ,महिला जिलाध्यक्ष मंजू चौहान,राहुल गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता सहित कई पदाधिकारियो ,कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्मृति चिह्न देकर व मालार्पण ,शालार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,राकेश गुप्ता ,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,धीरेंद्र गौर,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे आदि लोग उपस्थित रहे।

लोक सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से लगे _ श्री प्रकाश पाल

Auraiya news today। शनिवार को बिधूना विधानसभा के श्रागृका गेस्ट हाउस में बूथ कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता टीम वर्क से कार्य करे एवं आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जोरदारी से कार्यकर्ता लगे एवं मोदी जी एवं योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे। इस मौके पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ,क्षेत्रीय मिडिया प्रभारी मोहित पांडेय , भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला प्रभारी प्रमोद अगरहरी बार्डर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, बिधूना विधानसभा प्रत्याशी रही रिया शाक्य,अभय सेंगर,मंडल अध्यक्ष हरी नारायण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व बिधूना में कार्यकर्ताओ से मंच पर चांदी का मुकुट माथे पर लगाकर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मुकुट लौटाते हुए कहा की यह मुकुट मुझे न पहनाकर गरीब कन्याओं की शादी में पैरो के लिए चांदी की पायल बनवाकर उनको भेंट कर दे।

Leave a Comment