औरैया के भाग्यनगर में महिला किसान दिवस मनाया गया,,,

Women Farmers Day was celebrated in Bhagyanagar, Auraiya.

मातृशक्ति के बिना कोई कार्य संभव नहीं _ राघव मिश्रा

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में रविवार को किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर में महिला किसान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ने मातृशक्ति के कार्यों की सराहना की और उनकी जिम्मेदारियों पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के बिना कोई कार्य संभव नहीं है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा ने मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए नवीन सदन में 33 % आरक्षण के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश बाबू पाल ने कृषि के महत्व को बताया। एसडीओ कृषि हिमांशू रंजन ने मातृशक्ति को नमन किया।

सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा प्रवीण शुक्ला ने कृषि रक्षा यंत्र एवं बखारी के बारे में मातृशक्ति को विस्तार से अवगत कराया। संचालन कर रहे सहायक तकनीकी प्रबंधक निशान चतुर्वेदी ने मातृशक्ति को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में भागीदार रहने के लिए आवाहन किया। बिना मातृशक्ति के कोई भी कार्य संभव नहीं है।

इस अवसर पर कृषि विभाग से विनोद कुमार ,धर्मवीर, गोदाम प्रभारी सुशील कुमार, रतन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment