समाजवादी पार्टी कार्यालय में सादगी से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती,,

Maharaja Agrasen's birth anniversary was celebrated with simplicity in the Samajwadi Party office.

Lucknow news today।समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज महाराजा अग्रसेन की जयंती सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजा अग्रसेन की चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को बधाई दी है।
श्री यादव ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा राज्य के राजा थे। वे महादानी तथा समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे। उन्होंने जिन जीवनमूल्यों को ग्रहण किया उनमें परम्परा एवं प्रयोग का संतुलित सामंजस्य अपने शासन काल में स्थापित किया और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया।


श्री यादव ने कहा कि अग्रसेन जी ने यज्ञों में पशुबलि बंद कराई थी और आर्थिक समानता पर बल दिया था। महाराजा अग्रसेन का बन्धुत्व तथा सद्भाव का संदेश आज भी प्रासंगिक है।


इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी सहित, महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम की संयोजिका अपर्णा बंसल जैन और सुनील जैन, रिन्कू गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आकाश गोयल तथा डॉ0 नीतेन्द्र भाईजी आदि ने भी महाराजा अग्रसेन को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

Leave a Comment