छत्रसाल इंटर कॉलेज में हुआ इस प्रतियोगिता का शुभारंभ,,,

This competition was started in Chhatrasal Inter College,,,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । छत्रसाल इण्टर कालेज में तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सुभारम्भ हुआ।
तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्षा नेहा मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि रामराजा निरंजन ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ददीप प्रज्जवलित कर किया।मार्च पास्ट एवं सलामी संयुक्त रूप अतिथियों ली गई। शपथ ग्रहण और मशाल प्रदक्षिणा कॉलेज के धावक विवेक कुमार द्वारा किया गया। 100 मीटर दौड़ का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कराया गया।


प्रथम सत्र में 100 मीटर की दौड़ हुई जिसमें भूपेंद्र पहले, अभिनव कुमार, यतेन्द्र दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में अमृता प्रथम, रोहणी द्वितीय, सिन्की गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में निखिल सिह प्रथम, प्रिन्श व चेतन राज दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर सुशील कुशवाहा ने किया। आभार विद्यालय के उपप्रवन्धक वीरेन्द्र निरंजन ने किया। इस अवसर पर कौशल किशोर, रजत कुलकोष्ठ, चन्द्रपाल, महेन्द्र, पीटीआई राममनुग्रह सिंह गुर्जर, पूजा, प्रेमनाथ, प्रधानाचार्य मंगल सिंह चौहान आदि रहे।

Leave a Comment