आधुनिक बेहतर सुविधाएं और मरीजों के विश्वास ने दिए मेडिकल कॉलेज को नए सोपान,,प्राचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से जानकारी

Modern better facilities and the trust of patients gave new steps to the medical college, the principal gave detailed information in a press conference.
  • अगले सत्र में शुरू कराई जा सकती हैं पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस
  • मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी और चिकित्सकीय परफॉमेंर्स ने जगाई बेहतरी की उम्मीदें

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद मुख्यालय में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिस तरह से दिन प्रतिदिन मरीजों की तादात में इजाफे के साथ-साथ यहां आने वाले विभिन्न रोगियों के बेहतर उपचार और चिकित्सकों की टीम द्वारा अच्छी परफॉर्मेंस दिए जाने के चलते अब यहां कॉलेज के भविष्य को लेकर नए आयाम दिलाए जाने की उम्मीदें जग गई हैं।आज सोमवार को वार्षिक प्रगति रिपोटर् प्रस्तुत करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने एक साथ कई जानकारियां साझा की । इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीते वर्ष के सापेक्ष मेडिकल कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट उम्मीद से भरी है उन्होंने सर्वाधिक जोर इसी बात पर दिया कि यहां आने वाले मरीजों की तादात में तेजी से हो रही वृद्धि और लोगों का बढ़ता भरोसा इस बात की ओर स्पष्ट संकेत देता है कि जल्दी ही यहां मेडिकल की परस्नातक कक्षाओं के अलावा और भी नई उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित करने की दिशा में वह अग्रसर हैं।


सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरके मौर्या ने बताया कि पिछले साल 2022 में जनवरी से दिसंबर तक ओपीडी 236868 आईपीडी 7275 मेजर ऑपरेशन 1233 माइनर ऑपरेशन 6018 टोटल ऑपरेशन 7314 हुए थे जबकि 2023 में जनवरी से सितंबर तक ओपीडी 336451 आईपीडी 28995 मेजर ऑपरेशन 3486 माइनर ऑपरेशन 19570 टोटल ऑपरेशन 23056 हो चुके हैं और प्रतिदिन इनमें लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इमरजेंसी में 24 घंटे खून की जांच एक्सरे एवं प्लास्टर इत्यादि की सुविधा प्रारंभ की गई है ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर में पुरुष महिला एवं बुजुर्गों व विकलांगों के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले गए हैं आईसीयू में मरीजों की भर्ती प्रारंभ कर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानाचायर् डॉ. मौर्य ने कैंसर क्लीनिक की स्थापना के अलावा एचएमआईएस पोर्टल के पूर्ण रूप से संचालन और मरीजों की डिस्चार्ज की व्यवस्था तथा डायलिसिस यूनिट की स्थापना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यवस्थाएं 2023 जून में शुरुआत कर दी गई हैं। उन्होंने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का संचालन, नियमित प्रयोगशाला सेवाओं का विस्तार, ब्लड बैंक अंतर्गत ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर की सुविधा, उपलब्ध कराने के अलावा स्त्री रोग विभाग के अंतगर्त लेप्रोस्कोपिक हिस्टेक्टोमी, उन्नत यूरोलॉजिकल सजर्री, उन्नत सजर्री के लिए चार मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स, सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का विस्तार किया जाना तथा छात्रावासों और आवासीय भवनों का सौंदयर्करण एवं अस्पताल परिसर की सुरक्षा इत्यादि में वृद्धि के कार्य कराए जाने हैं।
इस मौके पर सीएमएस डॉ.प्रशांत निरंजन, डॉ. शैलेंद्र प्रताप नोडल ऑफिसर, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. चरक संगवान, डॉ. अरुण अहिरवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment