(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । आज तहसील स्तरीय तहसील जालौन की प्रतियोगिताओं का समापन दिनांक को रंगारंग प्रोग्राम के साथ संपन्न हुआ । जिसका सफल संचालन पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व जिला क्रीडा सचिव कौशल किशोर सिंह गुर्जर एवं सुशील कुशवाहा द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम साहब के प्रतिनिधि तहसीलदार गौरव एवं विद्यालय के उप प्रबंधक वीरेंद्र सिंह निरंजन एवं विद्यालय के कार्यकारिणी के सदस्य प्रताप सिंह राजा द्वारा किया गया।

पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में गौरव गुप्ता द्वारा एवं अन्य उपस्थित तहसील के समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या जिसमें धर्मेंद्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, चंद्रपाल सिंह गुर्जर , जगदीश शुक्ला, सुनीता शर्मा, पूजा विश्वकर्मा जालौन बालिका ,महाराणा प्रताप के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, एमएलबी के प्रबंधक भूपेश बाथम प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में जिनकी अहम भूमिका रही उनमें सर्व उमाकांत श्रीवास्तव ( प्रवक्ता बंशीधर महाविद्यालय उरई, ) राजेश चंदेल ( व्यायाम शिक्षक जखा,) सुजीत श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता , सुनील द्विवेदी , विकाश नायक , वीरेंद्र राजपूत ,शाशक शेखर , रीता , कंचन , मालविका श्रीवास्तव, अमरेन्द्र, उपेंद्र , राजीव निरंजन, मनोज गुप्ता , धीरज गुप्ता, यशवंत राव , उमाशंकर,

विद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष रजत कुलश्रेष्ठ के द्वारा सभी प्रधानाचार्य एवं व्यायाम शिक्षकों आए हुए विद्यालयों के शिक्षकों का माल्यार्पण एवं वेज अलंकरण कर स्वागत किया गया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश निरंजन द्वारा तहसील से पधारे सभी प्रधानाचार्य , व्यायाम शिक्षकों और बच्चों, अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का उन्होंने आभार प्रदर्शित किया ।

