(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन में गोमांस से बने खाद्य पदार्थों की बिक्री होने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गोमांस से बने खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद कराने की मांग की है।
गौ संपदा संरक्षण शोध संस्थान के संस्थापक अनिल शिवहरे, विवेक शुक्ला, हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर, मनोज गुप्ता, रामजी ताम्रकार, गोपालजी पुरवार आदि ने एसडीएम सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि नगर में कई दुकानों पर गोमांस की बिक्री की जा रही है। पहले भी कई बार इन्हें बंद कराने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अब तक जांच के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति हुई है। उन्होंने एक बार फिर नगर में गोहत्या को बंद कराने एवं गोमांस से बने खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद कराने के साथ ही मामले में शामिल आरोपियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

