जालौन के इस न्याय पंचायत में आयोजित हुई बैठक,,,बीइओ ने कही यह बात

The meeting was held in this Nyaya Panchayat of Jalaun, BEO said this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । न्याय पंचायत अमखेड़ा में शिक्षक संकुल न्यायपंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार की अध्यक्षता एवं ए आर पी विनयदीप तिवारी के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में निपुण भारत को लेकर चर्चा की गई।
बीईओ मुक्तेश कुमार ने निपुण भारत को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि योजना के अंतर्गत विद्यालय में पांच पॉइंट निर्धारित है। जिसमें टूल किट का प्रयोग, उपस्थिति, मात्राओं की समझ विकसित करना, संदर्शिका का प्रयोग, टीएलएम का प्रयोग आदि पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक सभी विद्यालय निपुण होना है, समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से अक्टूबर माह का आंकलन करें । निपुण लक्ष्य एप पर प्रदर्शित नए फीचर निपुण संवाद का प्रयोग करे। समस्त प्रधानाध्यापक निपुण भारत मोनिटरिंग सेंटर पोर्टल का नियमित प्रयोग करे। समस्त शिक्षक-शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करें ताकि जल्द से जल्द विद्यालय निपुण बन सके। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक अस्सिसमेन्ट कर निपुण आख्या बीआरसी पर अवश्य भेजे। बैठक में सुनील श्रीवास्तव, छोटेलाल प्रजापति, अनिल मिश्रा, राजबहादुर मनोज बाथम, बालकृष्ण, उपेंद्र सिंह, नितिन कुमार, श्यामजी, अजीत कुमार, सुरेन्द्र वर्मा, दीपक कुमार, दीपक दांतरे, अंशुमान, अभिलाख सिंह, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment