(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित औरैया जनपद आगमन कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में रविवार को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी आलोक सिंह, आईजी प्रशान्त कुमार, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित ने तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को उचित व्यवस्थाओं, यातायात, पार्किंग आदि से संबंधित निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का औरैया जनपद में 28 अक्टूबर को दौरा है।
