ब्यूरो रिपोर्ट –
Auraiya news today ।औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक कर मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी संबंधितों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया की सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों , कर्मचारियों की सूची नाम, मोबाइल नंबर सहित संबंधित नोडल अधिकारी अपने पास रखना सुनिश्चित करें ताकि व्यवस्थाओं के दौरान कोई इधर-उधर न होने पाए।
उन्होंने सभी संबंधितों को निर्धारित स्थान पर रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा अपनी ड्यूटी स्थान को छोड़ा जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्य के प्रति शिथिलता बरतने के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। उन्होंने कहा यातायात आवागमन, पेयजलापूर्ति सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर हों जिससे जाम आदि की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। साथ ही लाभार्थियों को लाने ले जाने की बेहतर व्यवस्था बनाई जाए जिससे किसी भी लाभार्थी को कोई असुविधा न होने पाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।