(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 67 छात्र छात्राओं का दल ललितपुर के लिए रवाना हुआ।
छत्रसाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश निरंजन ने बताया कि छत्रसाल इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 37 बालिकाओं और 30 बालकों का चयन ललितपुर में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। टीम प्रभारी के रूप में वह स्वयं मौजूद रहेंगे। रात्रि आठ बजे 67 सदस्यीय दल को डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ललितपुर में 26, 27 व 28 अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। टीम के साथ में छह पुरूष व दो महिला शिक्षकों को भी भेजा गया है। खिलाड़ी भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।