(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ललितपुर में आयोजित हुई मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में नगर के एमएल कांवेंट स्कूल की छात्रा अनन्या भदौरिया ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया। साथी छात्रों और विद्यालय परिवार ने छात्रा को शुभकामनाएं दीं।
नगर के छत्रसाल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में एमएल कांवेंट स्क्ूल की कक्षा आठ की छात्रा अनन्या ने 100 मीटर दौड में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अनन्या का चयन ललितपुर में आयोजित हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था। इस प्रतियोगिता में अनन्या ने 80 मीटर दौड़ में भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान प्राप्त करने पर अनन्या को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उसकी इस सफलता पर पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के पीटीआई सर रितेश को दिया है। वहीं, छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षकों समेत प्रधानाचार्य उदय शंकर पांडेय और प्रबंधक गौरव गुप्ता ने छात्रा को बधाई दी और आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
Contact for advertisement : 9415795867

