खेतों में पहुंचा मगरमच्छ ग्रामीणों में मचा हड़कंप,,,

Crocodile reached the fields, created panic among the villagers.

करीब 10 फुट लंबा मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों की लगी भीड़

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today ।औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक विशाल मगरमच्छ को देखा। जिसकी खबर गांव व क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ रेस्क्यू कर पकड लिया और उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर नदी में छोड़ा दिया गया। मगरमच्छ के पकडे जाने पर वन विभाग टीम एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर लालपुर के समीप अहनैया नदी के किनारे खेतों में ग्रामीणों ने लगभग 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी गई। जिस पर वन दरोगा बृजभूषण सिंह सेंगर, वनरक्षक सौरभ मिश्रा व जगवीर सिंह भदौरिया तत्काल मौके पर पहुंच गये और कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पड़कर ट्रैक्टर में लादकर बाद में यमुना नदी में छुड़वा दिया गया है। विशालकाय मगरमच्छ को देखने के लिए तमाशबीनों की मौके पर भारी भीड़ जमा रही। इस संबंध में पूछे जाने पर वन दरोगा बृजभूषण सिंह सेंगर ने बताया है कि यह मगरमच्छ नदी से निकलकर खेतों में पहुंचा था उसका रेस्क्यू कर यमुना नदी में छोड़ दिया गया है। वन विभाग टीम का कहना है कि मगरमच्छ जैसे हिंसक जीव नदी तटीय इलाकों में नहीं पहुंचे इसके लिए निगरानी की जा रही है।

Leave a Comment