औरैया में भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,,,

Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary celebrated at BJP district office in Auraiya

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । औरैया जनपद में मंगलवार को भारतरत्न लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह कुशवाहा,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,राम जी बाजपेई सहित भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 31 अक्टूबर को देश के महान सपूत सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी एक थे। पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके है। उन्होंने कहा कि देश का आधार होता है, एकता और अखंडता। सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। इसी कारण उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Leave a Comment