सपा नेता रविभूषण राजन की अंतिम शवयात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब,,सपा अध्यक्ष ने घर पहुँच परिजनों को बंधाया ढाँढस

Huge crowd gathered at the last funeral procession of SP leader Ravibhushan Rajan.

अखिलेश यादव,अजय राय सहित आदि नेताओं ने घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Lucknow news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केकेसी महाविद्यालय छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य रविभूषण यादव राजन निधन पर उनके गांव तिलसुआ पहुंच कर परिजनों से मिलकर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

उन्होने ईश्वर से दु:खी परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।राजन के बड़े भाई चंद्रभूषण यादव मुन्ना को ढांढस बंधाते हुए बच्चों को समझाया और परिस्थिति में परिवार का साथ देने का भरोसा दिलाया।अखिलेश यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा,पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी,सुनील साजन,विधायक गौरव रावत,पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,आरएस कुशवाहा,आरके चौधरी,जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,केकेसी पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह,पूर्व विधायक उदयराज यादव,अम्ब्रिश सिंह पुष्कर,राजेन्द्र यादव,राजबाला रावत,सोनू कनौजिया,रूप नारायण यादव,बीतेंद्र सिंह यादव,टीबी सिंह,शायन अख्तर अल्वी,रियाज अहमद,विजय श्री,उर्मिला रावत,अजय प्रताप बिन्नू,धर्मेन्द्र सिंह यादव,राशिद अली,विनीत शुक्ला बिन्नू,रामबाबू रस्तोगी,जितेन्द्र गुड्डू,ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,बसपा नेता कालीचरण गौतम,पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे अजय नरेश यादव,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत,श्याम किशोर शुक्ला,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,शिशिर यादव सहित हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।रविभूषण राजन की अंतिम शवयात्रा में तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए।जिसमें सपा,कांग्रेस,भाजपा,बसपा सहित अन्य विभिन्न दलों के लोग एवं उनके चाहने वाले लोग सम्लित रहे।

Leave a Comment