सभासद साथी से अभद्रता पर भड़के सभासद,,इस जनपद का है मामला

Councilor angry over indecency with fellow councilor, this is a matter of this district

थानाध्यक्ष से की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद के दिबियापुर में गुरुवार को नगर पंचायत के सभासदों ने आजाद नगर के सभासद एवं भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रिशी पोरवाल के साथ बीती रात अभद्रता किये जाने पर नाराजगी जतायी है । सभासदों ने थानाध्यक्ष मुकेश चौहान से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस सम्बध में पीड़ित सभासद रिशी पोरवाल ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम केबिन की मडैयाँ निवासी उनके मित्र पंकज पाल को आशीष कुशवाहा निवासी अम्बेडकर नगर दिबियापुर ने अपने परिवारीजनों के साथ जमकर मारा पीटा था जिसकी शिकायत करने वह पंकज के साथ थाने गया था । वापस लौटते समय आरोपी ने अपने भाई तथा दो बहनों के साथ बीच रास्ते रोककर गाली गलौज करते हुये उसे देख लेने की धमकी दी है । पीड़ित सभासद का आरोप है कि हमलावर दंबग किस्म के हैं जिनसे उसे जानमाल का खतरा है । इस मौके पर सभासद पति एवं विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल समेत इकरार भाई , राहुल दीक्षित , रवीप्रकाश , धर्म पाल सिंह सेंगर , राजीव शर्मा , राजकुमार , राहुल अम्बेडकर . अभय प्रजापति, सचिन गुप्ता , कृष्णकुमार कश्यप एवं इन्दपाल सिंह इन्दू आदि सभासद मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है । उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया ।

Leave a Comment