कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के ठहराव की मांग,
(ब्यूरो रिपोर्ट)
दिबियापुर (औरैया)। जिले के प्रमुख स्टेशन फफूंद में कोरोना काल में ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था। अब जब सब सामान्य हो गया तब भी कई ट्रेनों का स्टॉपेज दुबारा नहीं हो सका। इसको लेकर तमाम व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए स्टेशन पहुंचे और रेल मंत्री व डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा।
व्यापारी एव समाजेवसी धीरज शुक्ला के नेतृत्व में नगर के तमाम व्यापारी स्टेशन पहुंचे। धीरज शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल से बंद मुरी एक्सप्रेस व देहरादून लिंक एक्सप्रेस को दुबारा फफूंद स्टेशन पर ठहराव नही मिल सका। जबकि प्रमुख स्टेशन होने के नाते कई अन्य ट्रेनों का ठहराव होना था उसकी जगह जो स्टॉपेज थे वह भी बंद कर दिए गए। जबकि यहां गेल एनटीपीसी जैसी महारत्न कंपनियां हैं।औरैया कन्नौज व कानपुर देहात के हजारों यात्री प्रतिदिन फफूंद स्टेशन से यात्रा करते है। इसलिए इन ट्रेनों का ठहराव बेहद जरूरी है। इस मौके पर अजय पैराडाइज,राकेश कुमार सोनी,विनोद शर्मा,सौरभ दुबे,नवीन गणेश पोरवाल,अभिनव दीक्षित,विकास बाबू,अंकित कुमार समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।






