सभी लोग 2024 में मोदी को पीएम बनाएंगे,शिवपाल भाजपा के हैं यह तो अखिलेश ने ठप्पा लगाया_ ओम प्रकाश राजभर*
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Auraiya news today । भाग्यनगर के गांव उसरारी में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने आए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का फफूंद चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां राजभर ने कहा की मंत्री बनने को लेकर केंद्र ने हरी झंडी दे दी है बस शपथ लेना बाकी है। कहा विपक्ष का गठबंधन सिर्फ ठगबंधन है। सभी मोदी को पीएम बनाना चाह रहे है। अखिलेश गठबंधन से हटकर खुद मोदी पीएम बनाना चाह रहे है। ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया। कहा की शिवपाल भाजपा के हैं। यह खुद अखिलेश ने शिवपाल पर भाजपा से मिले होने का ठप्पा लगाया है। राजभर ने कहा की यूपी में विपक्ष के गठबंधन की क्या औकात हैं न उनके गठबंधन में शामिल ममता का यहां एक वोट है और न ही लालू यादव का। ऐसे में यहां गठबंधन कुछ नहीं कर पाएगा । बसपा कांग्रेस की यहां कितनी सीटें है सब जानते हैं। सपा की इतनी सीटें इसलिए आ गई क्योंकि वह सपा से गठबंधन में थे अब वह भी नही आयेगी। कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।






