(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में तहसील परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
आयुष आपके द्वारा योजना के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तहसील परिसर में किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिलना है। शिविर में एक ही स्थान पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा प्राप्त कर सकता है। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत, प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. आयुष एवं स्टाफ नर्स नेहा सिंह, प्रियंका देवी, योग सहायक विवेक सिंह, राहुल पाठक, रतन सिंह, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट किशन सोनी, भूपेंद्र सेंगर आदि ने वातव्याधि, चर्म रोग, ज्वर, ग्रहणी, अतिसार, उदर रोग, कटिशूल, प्रतिश्याम आदि रोगों के 232 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की।





