स्मार्ट मोबाइल पा खिले बालिकाओं के चेहरे,,,इस योजना के अंतर्गत हुआ मोबाइल का वितरण

Faces of girls lit up after getting smart mobiles, mobiles were distributed under this scheme

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग लखनऊ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सारिका दुबे के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना’ के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक अयोजन किया गया ।स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के लिए अतिथि रूप में मा. उमेश द्विवेदी सदस्य,विधान परिषद,, तथा पवन सिंह चौहान, सदस्य,विधानपरिषद्, सीतापुर के कर कमलों से किया गया ।प्राचार्या ने अपने अभिभाषण में छात्राओं को संबोधित करते हुए युवाओं को डिजिटल रूप से साक्षर और सशक्त करने को लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘स्वामी विवेकानन्द युवा शक्तिकरण योजना’के महत्व और उद्देश्य को रेखांकित किया । बालिकाओं को अपने जीवन ,भविष्य तथा कैरियर को संवारने के लिए स्मार्टफोन के सदुपयोग तथा गैजेट्स के दुरूपयोग के प्रति छात्राओं को जागरुक किया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सलोनी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया।अतिथि के रूप में उपस्थित रीना त्रिपाठी ने महाविद्यालय की संरचना तथा कार्य पद्धति पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या की विशिष्ट कार्यशैली तथा महाविद्यालय के उन्नयन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। बालिकाओं को लखनऊ में महीला सशक्तिकरण हेतु होने वाली मैराथन दौड़ की जानकारी प्रदान की। अतिथि उमेश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के स्मार्ट बच्चों को स्मार्टफोन मिलने की शुभकामनाएं दी । स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान दोनों पर बात करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के नकरात्मक प्रभाव के प्रति छात्राओं को सचेत भी किया।उन्होनें सरकार के द्वारा लड़कियों की उड़ान के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले असीम अवसरों पर चर्चा करते हुए उन्हें नित नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अतिथि पवन सिह चौहान ने अपने उद्बोधन से छात्राओं से केवल अपनी बातें न कहकर दोतरफा संवाद किया उन्होंने ‘पराधीन सपनेहुं सुख नाही’की सूक्ति के द्वारा लड़कियों को निरन्तर अपनी मेहनत के द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को न केवल रोजगारपरक बनने बल्कि रोजगार का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों और प्रचार्या के द्वारा बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। फोन पाकर छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपशिखा पाल ने किया ।

Leave a Comment