लूटी गई जंजीर घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा कारतूस बरामद
Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर लुटेरा है इसके कब्जे से लूटी गई चेन व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की अटसू पुलिस चौकी के अंतर्गत 4 नवंबर 2023 को एक दंपति से उसकी सोने की जंजीर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अटसू चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार के साथ हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र ,रवींद्र, लालू प्रसाद द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया और इसी के चलते बीती रात मुखविर की सूचना पर यदुवंशपुर मोड नगला सहतू के समीप चेकिंग के दौरान महेश चंद्र यादव निवासी थाना बकेवर हाल निवासी बी 242 आवास विकास कॉलोनी इटावा को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से एक जंजीर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।



