UP news today । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ब्रह्मकुमारी संस्था की दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है इस आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एसीपी ने दी विस्तार से जानकारी
आगरा में दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के संबंध में एसीपी खैरागढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि की रात 12:00 बजे सूचना मिली थी कि ब्रह्मकुमारी संस्था में दो सगी बहनों ने सुसाइड किया है इस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि उनके पास से सुसाइड नोट व मोबाइल बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि दोनों बहनों ने अपनी मौत के पीछे चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है इनमें नीरज अग्रवाल दाराचंद गुड्डन और पूनम चार लोग हैं। एसीपी ने बताया कि नीरज अग्रवाल रिश्ते में मृतक के मौसेरा भाई लगता है और गुड्डन उनके रिश्तेदार है पूनम भी रिश्तेदार है एसीपी ने बताया कि चारों लोगों ने मिलकर के इस संस्था की स्थापना 20 साल पहले की थी आरोप है कि 1 साल पहले पूनम और नीरज 25 लख रुपए लेकर यहां से ग्वालियर रहने लगे इसी को लेकर उनमें तनाव था और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है।

 
															 
															 
											 
				



