बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अभिनीत टाइगर 3 कल होगी रिलीज,, दबंग खान ने प्रशंसकों से की ये अपील,,दी यह सलाह

Bollywood actor Salman Khan starrer Tiger 3 will be released tomorrow, Dabangg Khan made this appeal to the fans, gave this advice

Bollybood news : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की टाइगर 3 फ़िल्म कल यानि रविवार को रिलीज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़िल्म में अभिनय कर रहे सलमान खान व अभिनेत्री कैटरीना कैफ एवं इमरान हाशमी ने फ़िल्म रिलीज होने से पहले अपने प्रशंसकों से अपील भी की और उन्हें सलाह भी दी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर- 3 के रिलीज़ से ठीक पहले सलमान ख़ान, कैटरीना कैफ़ और इमरान हाशमी ने अपने प्रशंसकों से फ़िल्म देखने के बाद ऐसे किसी भी पोस्ट से बचने की सलाह दी है जो सिनेमाघरों में जाकर फ़िल्म देखने के बाद उसके अहम सीन को उजागर कर देते हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दबंग सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो फ़िल्म देखने के बाद इसके क्लाइमेक्स या वैसे सीन को सोशल मीडिया पर साझा न करें जिससे अन्य फ़िल्म देखने वालों की दिलचस्पी उसमें ख़त्म हो जाए।
सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमने बहुत उत्साह के साथ टाइगर- 3 बनाई है और हमें आप पर भरोसा है कि आप फ़िल्म देखने के बाद इसके स्पॉयलर्स को सुरक्षित रखेंगे. स्पॉयलर्स फ़िल्म देखने के अनुभव को ख़राब कर देते हैं. हम आप पर भरोसा करते हैं कि आप जो सही होगा वही करेंगे. हमें उम्मीद है कि टाइगर-3 आपके लिए हमारी तरफ़ से एक अच्छा दिवाली गिफ़्ट होगा।

यह किया ट्वीट

समस्त देश व प्रदेशवासियों को पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment