Mainpuri news today। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक युवक ने जेल से बाहर निकल ने बाद युवती के घर पहुंचकर उसे गोली मार दी । जिससे वहां हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस के अनुसार लड़के को भी धक्कामुक्की होने से चोट लगी है और घायल अवस्था में उसे भी अस्पताल लाया गया है । फिलहाल पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह है मामला
मैनपुरी में हुए इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में मैनपुरी के एडिशनल एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीवान मोहल्ले में एक घटना हुई है उसमें यह है कि 2 दिन पहले साइबर एक्ट में एक लड़की ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम किया जा रहा है और इसी मामले में लड़का जेल गया था और आज वही लड़का जेल से छूटकर आया था । वह सीधे तमंचा लेकर लड़की के घर पहुंचा।

पुलिस का कहना है कि लड़का लड़की पर मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए दबाव बना रहा था और इसी के चलते उसने जब लड़की ने इनकार किया तो लड़के ने उसे गोली मार दी जिससे लड़की घायल हो गई। पुलिस के अनुसार लड़की खतरे से बाहर है और धक्का मुक्की में लड़के को भी चोट लगी है उसे भी अस्पताल भर्ती कराया गया है । पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
