Aligarh news today। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में कलयुगी पत्नी ने अपने हाथों से अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर मिटा लिया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर दी। सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में सीओ खैर ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कि टप्पल थाना क्षेत्र के ग्राम में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली थी तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के गले पर चोट के निशान थी इस पर पर जब पुलिस ने तहकीकात की तो निकल कर आया कि पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की है इस पर आरोपी पत्नि को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ की जा रही है।
