World cup 2023 के अंतर्गत खेले जा रहे क्रिकेट मैच में आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ़्रीकी टीम एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला हार गई है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमो की भिड़ंत हुई। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 212 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 213 रन का लक्ष्य जीत के लिए दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से शिकस्त देते हुए जीत हासिल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब रविवार, 19 नवंबर को वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला मेजबान भारत से होगा।
