यूपी के इस जनपद में महिला दरोगा को मंहगा पड़ा रिश्वत लेना,, एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,, यह था मामला

Taking bribe proved costly for a female inspector in this district of UP, anti-corruption team arrested her, this was the case

Moradabad news today।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में तैनात एक महिला दरोगा को केस रफा दफा के नाम पर रिश्वत लेना काफी महंगा पड़ गया। पीड़ित की सूचना के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने फैलाए अपने जाल से महिला दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जनपद के गांव चटकाली निवासी विवाहिता ने तीन तलाक और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था इसकी विवेचना महिला दरोगा कर रही थी। आरोप है कि बडेरा निवासी हसमत अली का नाम विवेचना के दौरान मुकदमे से निकलने के नाम पर रुपयों की मांग की गई थी इसको लेकर कई दिनों से बातचीत चलती रही महिला दरोगा रुपए नहीं देने पर हसमत अली को जेल भेजने की धमकी देने लगी जिससे परेशान होकर हसमत अली ने भ्रष्टाचार ने वाराणसी शिकायत की इसके बाद दरोगा को पकड़ने के लिए योजना तैयार की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा रंगेहाथ पकड़ा गया।

Leave a Comment