
Auraiya news today। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शनिवार को सहायल थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मिली जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के सहायल थाना परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें किसी प्रकार की कोई गुणवत्ता विहीन सामग्री ना लगाई जाए इसको लेकर जिलाधिकारी पहले से ही निर्देश जारी कर चुकी है । इसी कड़ी में शनिवार को डीएम औरैया ने सहायल थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और वहां पर उन्होंने निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री को भी देखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीएम औरैया ने जारी किए गए निर्देश में कहा की निर्माण कार्य को मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं।





