
Kalpi / jalaun news today । कातिर्क पूर्णिमा का पर्व धर्म नगरी कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों मे परम्परागत एंव धार्मिक रीति रिवाजों से मनाया गया। इस अवसर पर यमुना नदी में श्रद्धा पूर्वक स्नान करके पूजा अर्चना की। श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखकर यमुना नदी के घाटों तथा आसपास की रास्ताओं एवं सड़को में प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भोर सुबह से ही कालपी एवं दूरदराज के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्त, महिलाएं, बच्चे यमुना नदी कालपी में डुबकी लगाने तथा पूजा अर्चना करने के लिये पहुंचने लगे यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।किलाघाट, ढोडेश्वर मंदिर घाट आदि स्थानों में भक्तों तथा श्रद्वालुओं ने डुबकी लगाकर यमुना स्नान किया। स्नान के बाद यमुना नदी के किनारे स्थित राधा माधव मंदिर, ढोड़ेश्वर मंदिर, काली देवी मंदिर आदि धर्म स्थलों में श्रद्धालुओं ने पूजा की। धर्मनगरी कालपी में स्थित यमुना नदी में पर्वो पर डुबकी लगाकर स्नान करने की प्राचीन एवं धार्मिक परंपरा रही है। स्नानाथिर्यों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर स्वच्छता बनाये रखने के लिए घाट तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गई थी।
