जालौन में सड़क पर भरा नालियों का पानी,,गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं राहगीर,, की ये मांग

Roads filled with drain water in Jalaun, pedestrians are forced to wade through dirty water, this is the demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के चुर्खी रोड पर चंदा छाया गेस्ट हाउस के पास नाला खुदाई के चलते नालियों का पानी सड़क पर भरा पड़ा है। जिससे यहां से होकर निकलने में लोगों को दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर के चुर्खी रोड पर चंदा छाया गेस्ट हाउस के बगल में बाजार में सब्जी मंडी तक आने के लिए गली बनी है। इस गली से होकर दिन भर वाहन चालकों और पैदल लोगों का आना जाना होता है। लगभग एक पखवारे से यह गली बदहाल पड़ी है। हालत यह है कि लोग इस गली से होकर निकल नहीं पा रहे हैं। लगभग एक पखवारे पूर्व नाला निर्माण होने के चलते इस गली की नालियों का पानी जो नाले में जाता था उसे रोक दिया गया था। लेकिन पानी रोकने के बाद अब नालियों का पानी सड़क पर ही भरने लगा है। यहां काम को जल्दी करने की आवश्यकता थी लेकिन इस जगह काम होने में देरी हो रही है। इस स्थान पर दुकानें भी हैं लेकिन गली में पानी भरा होने की वजह से दुकान पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिससे उनकी दुकानदारी चौपट हो रही है। बाजार जाने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर ही जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोग परेशान हैं। सर्दी के मौसम में सुबह ठंडे पानी से होकर जाने में भी लोगों को दिक्कत होती है। उधर, सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को है। गेस्ट हाउस में शादी समारोह आदि होने वह वह घर से तैयार होकर तो निकलती हैं लेकिन गंदे पानी से होकर आगे बढ़ने पर उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। इस रोड से होकर निकलने वालों में उमेश दीक्षित, विनय, रविंद्र, अरविंद, अजय कुमार आदि ने बताया कि एक पखवारे से अधिक समय बीत गया है। कभी कभी ठेकेदार जनरेटर से पानी निकालने का प्रयास करता है लेकिन वह काफी नहीं है। जलभराव तो बराबर ही बना रहता है। उन्होंने उक्त समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग डीएम से की है।

Leave a Comment