राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने मेन रोड पर रखा बिल्डिंग मेटेरियल का सामान,,

Building material kept on the main road becomes a cause of trouble for pedestrians.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । औरैया राष्ट्रीय मार्ग से चुर्खी रोड बाई पास तक लगभग डेढ़ किमी सीसी सड़क बनी हुई है। सीसी सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल व अन्य सामग्री रखी हुई है। आधी सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई। रात के अंधेरे में लोग आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
चुर्खी रोड बालाजी मंदिर के सामने से औरैया मार्ग से चुंगी नम्बर चार तक बाईपास निकला है। डेढ़ किमी लम्बे बाईपास पर सारंगपुर मोड़ और हरीपुरा मार्ग भी है। शार्ट कट रास्ता होने और इसी रोड पर एक गेस्ट हाउस होने के कारण इस मार्ग से लोगों का दिन और रात में निकलना होता रहता है। इस सीसी सड़क पर जगह जगह बालू, गिट्टी, पत्थर आदि के ढेर लगे हुए हैं। जगह जगह पर लगे ढेर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री के कारण रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। रात के अंधेरे में सड़क पड़ी निर्माण सामग्री से दोपहिया वाहन चालक टकरा गिर जाते हैं और चुटहिल हो जाते हैं। लंबे समय से पड़ी निर्माण सामग्री से राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस संदर्भ में एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है। वह नगर पालिका ईओ से बात कर समस्या का समाधान कराएंगे।

Leave a Comment