बाजार में लगे जर्जर बिजली के पोल हटाने को लेकर व्यापारियों ने लगाई जिम्मेदारों से गुहार

Traders appealed to those responsible to remove dilapidated electric poles in the market

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के बाजार बैठगंज में किराना गली के बाहर लगा लोहे का बिजली का पोल जर्जर हो चुका है। जमीन के अंदर गड़े हुए बिजली के पोल में दरार आ गई। जिसके चलते पोल कभी भी गिर सकता है। हालांकि विभाग ने नया पोल तो करीब दो माह पूर्व लगा दिया है। लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं किया है। आसपास के दुकानदारों ने शीघ्र कनेक्शन कराकर पुराने पोल को हटाने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
बाजार बैठगंज में किराना गली के बाहर बिजली का लोहे का पोल लगा हुआ है। काफी समय पूर्व लगा हुआ यह पोल समय के जर्जर होकर एक ओर झुक गया है। इतना ही नहीं लोहे के पोल में लगी जंग के चलते जमीन के अंदर का लगा हुआ हिस्सा नष्ट हो चुका है। जमीन के बाहर निकले पोल में लगभग आधा इंच की दरार आ गई है। ऐसे में जरा सा धक्का लगने पर कभी भी पोल गिरने का खतरा है। बल्लू पोरवाल की दुकान के सामने लगे इस जर्जर पोल के चलते दुकानदार परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद लगभग दो माह पूर्व नया पोल तो लगवा दिया गया है। लेकिन अभी तक उससे कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। कनेक्शन अभी भी पुराने पोल से ही हैं। जर्जर पोल को लेकर कुलदीप, बल्लू पोरवार, राजू पोरवाल, राकेश सिंह, राजू भगत आदि ने बताया कि बिजली के पोल को झुके हुए काफी समय हो गया है। नया पोल लगने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं किए गए हैं। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। बाजार में भीड़ भाड़ रहती है। किसी दिन यदि पोल गिरता है तो गंभीर हादसा हो सकता है। उन्होंने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से नए पोल से शीघ्र कनेक्शन दिए जाने और पुराने पोल को हटवाने की मांग की है।

Leave a Comment