डीएम जालौन ने एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,,यह है उद्देश्य

DM Jalaun flagged off the LED van, this is the purpose

एलईडी वैन से ग्रामीणों को बतायी गयीं सरकार द्वारा संचालित योजनाएं

Jalaun news today । केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित करने के लिये प्रत्येक जनपद में एल ई डी वैन भेजी गयीं हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्तियों को योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। इसी के अनुपालन में जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज विकसित भारत सकंल्प यात्रा का शुभारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नदीगांव ब्लाक के ग्राम डीहा और कमसेरा के लिए एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वैन डीहा एवं कमसेरा टीवी स्क्रीन पर दिखाकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को वैन के माध्यम से जागरूक किया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ हो गया है जो की अनवरत रूप से 26 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजना से जन सामान्य को जागरूक करना है, और जिन्हें अभी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है या छूट गए हैं, अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों से जन सामान्य को लाभांवित करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, प्राथमिकता पर जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा श्रम उपायुक्त स्वतः रोजगार अवधेश दीक्षित, अप कृषि निदेशक एसके जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment